
इससे पहले भी तेजस्वी ने लिखा था कि, ‘विपक्षी समझते हैं कि जेल जाने के बाद लालू यादवखत्म हो गए हैं तो यह उनकी बहुत बड़ी गलती है। बिहार की जनता गुस्से में है और वे इसका पुरजोर जवाब देंगे। अगर लालू जी बीजेपी के सहयोगी बन जाते तो वे बीजेपी के लिए ‘राजा हरिशचंद्र’ होते।’
चारा घोटाला के एक केस में लालू यादव को दोषी करार दिए जाने के बाद जेडीयू में तरकार शुरु हो गई है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जेडीयू नेता ने कहा है कि जो लोग बीजेपी के सामने घुटने नहीं टेकते बीजेपी उनके खिलाफ साजिश करती है। चौधरी ने कहा है कि, ‘लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ बदले की नीयत से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस खेल में नीतीश कुमार और बीजेपी के लोग शामिल हैं।’
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाला मामले में देवघर कोषागार से अवैध निकासी के एक केस में दोषी करार दिया है और सजा का ऐलान जनवरी में होगा। फिलहाल लालू यादव रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार में बंद हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features