चारा घोटाले में दोषी पाए गए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर बड़ा हमला बोला है। लालू के ट्विटर से ये आरोप लगाया गया है कि अगर वे चोर होते तो जेल में नहीं बल्कि बीजेपी में शामिल होते।
लालू ने इशारों में बिहरा के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आड़े हाथ लिया है। दरअसल, नीतीश के भाजपा के साथ गठबंधन कर लेने के बाद वे लगातार लालू पक्ष के निशाने पर बने हुए हैं। बता दें कि लालू को रांची की सीबीआई कोर्ट ने 3.5 साल की जेल हुई है और उन पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।