राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी सरकार समेत पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। लालू ने रविवार को कहा कि एक समय था जब लोग शेर से डरते थे, लेकिन अब वो गाय से डरते हैं।
लालू ने कहा कि गाय के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए धन्यवाद। गाय से डरने की वजह गौरक्षकों द्वारा फैलाया गया आतंक है। लालू ने कहा कि इस खौफ की वजह से बिहार के सारण में लगने वाला मवेशियों का मेला बिना मवेशियों के मेले में तब्दील हो गया है।
सोनपुर का ये मेला एशिया का सबसे बड़ा मेला माना जाता है। लालू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपने वादों को पूरा करने में पूरी तरह से विफल रही है। पीएम मोदी 2019 से पहले ही देश में आम-चुनाव करा सकते हैं।
लालू ने हार्दिक पटेल के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके बेटे तेजस्वी यादव, हार्दिक से संपर्क में हैं। लालू ने कहा कि हार्दिक और तेजस्वी जैसे नेता सांप्रदायिक ताकतों को देश से बेदखल कर देंगे।