हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 824.29 (1.08%) अंक टूटकर 75,366.17 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 263.05 (1.14%) अंक फिसलकर 22,829.15 पर बंद हुआ। सोमवार को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 9.43 करोड़ रुपये घटकर 410.08 लाख करोड़ रुपये हो गया।