लावा अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल कंपनी कोरोनावाइरस काल में भारत के लिए लेकर आई खुशखबरी 
लावा अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल कंपनी, कोरोनावाइरस काल के समय अब चीन से भारत का रुख कर रहा है। अगले छह महीने के अंदर ही लावा कंपनी, निर्यात बाज़ार के लिए अपना उत्पादन चीन से भारत में स्थानांतरित करेगा। साथ ही चीन में वो अपने 600 के करीब कर्मचारियों वाले डिजाइन केंद्र भी बंद करके अब उन्हे भारत में ही खोलेगा।
लावा कंपनी लगभग 33% मोबाइल फोन दक्षिणपूरवी एशिया, पश्चिमी एशिया, अफ्रीका और मेक्सिको को निर्यात करती है। ऐसे समय में जब विश्व में कोरोना महामारी के चलते आर्थिक हालत बहुत सुविधा जनक नहीं हैं, लावा कंपनी का ये कदम जहां चीन के लिए एक आघात है वहीं भारत के लिए वरदान।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features