
वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने लोगों से एकता का आह्वान करते हुए कहा कि त्रासदी और खौफ के क्षणों में अमेरिका ने हमेशा एकजुटता दिखाई है.ट्रंप ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा, “बीती रात एक बंदूकधारी ने लास वेगास में म्यूजिक कंसर्ट के दौरान अंधाधुंध गोलीबारी की और 50 से ज्यादा लोगों की निर्मम हत्या कर दी. यह पूरी तरह बुरे लोगों की करतूत है.”ट्रंप ने व्हाइट हाउस और दूसरी फेडरल इमारतों पर अमेरिकी ध्वज झुकाने का आदेश भी जारी किया है.
उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के लिए बुधवार को लास वेगास जाएंगे. ट्रंप को कल प्योर्टो रिको भी जाना है.इससे पहले, ट्रंप ने ट्वीट के जरिए लास वेगास शूटिंग में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई.
उनकी प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने कहा कि व्हाइट हाउस हालात पर लगातार करीब से निगाह रखे हुए है और स्थिति से निपटने के लिए राज्य तथा स्थानीय अधिकारियों को पूरा समर्थन देने की पेशकश की गई है.हमलावर स्टीफन पैडॉक स्थानीय निवासी था. उसे होटल के उसी कमरे में मार गिराया गया, जहां से उसने लोगों पर गोलियां चलाईं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features