रॉक बैंड ‘लिंकिन पार्क’ के लीड सिंगर चेस्टर बैंनिगटन की मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि उन्होंने सुसाइड किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेस्टर ने लॉस एंजेलिस के अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.
गुरुवार की सुबह चेस्टर का मृत शरीर पाया गया. वो 41 साल के थे. एसोसिएटेड प्रेस ने बयान जारी कर उनकी मौत की सूचना दी.
चेस्टर ने सात सुपरहिट स्टूडियो एलबम्स निकाले थे. ‘लिंकिन पार्क’ बैंड के डेब्यू एल्बम ‘हाइब्रिड थ्योरी’ की 1 करोड़ कॉपी बिकी थी. चेस्टर के निधन के पहले उनके बैंड ने एल्बम ‘वन मोर लाइट’ का नया वीडियो ‘टॉकिंग टू माइसेल्फ’ रिलीज किया था.
‘लिंकिन पार्क’ के फाउंडर माइक शिनोडा ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें चेस्टर के निधन से गहरा धक्का लगा है. उन्होंने यह भी लिखा कि बैंड जल्द ऑफिशियल स्टेटेमेंट जारी करेगी.
मई में चेस्टर के फ्रेंड सिंगर क्रिस कॉर्नेल ने भी फांसी लगाकर जान दे दी थी. इस पर चेस्टर ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि मैं आपके बिना इस दुनिया की कल्पना नहीं कर सकता. मैं प्रार्थना करता हूं कि अगले जन्म में आपको शांति मिले.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features