महिलाए स्टाइलिश और अपने लुक में चार चाँद लगाने के लिए अपने होंठो पर लिपस्टिक का इस्तेमाल करती है. मगर आपको बता दे कि लिपस्टिक और लिप ग्लॉस के 32 ब्रांड पर रिसर्च कर ये बात सामने आई है कि लिपस्टिक में सीसा, कैडियम, क्रोमियम, एल्युमिनियम और पांच अन्य घातक धातु पाए गए है.जानिए…कीमोथेरेपी के दुष्प्रभाव को कैसे कम करेगा अदरक!
इस रिज़ल्ट में सामने आया है कि सामान्य तौर पर लिपस्टिक का इस्तेमाल करने वाले लोगो को स्किन रोग भी हो सकता है. लिपस्टिक में लीड, निकल, आर्सेनिक और कॉपर जैसी धातुओं का इस्तेमाल होता है. लिपस्टिक लगाने वाली महिलाओं के खाने पर अक्सर लिपस्टिक लग जाती है, इस कारण लिपस्टिक में मौजूद केमिकल शरीर में चले जाते है.
अगर पाना है जवां लुक तो इन तरीको से कराये हेयर कट…
इस कारण शरीर के अंदरूनी अंगो को पूरी तरह से नुकसान भी होता है. इसमें बहुत अधिक मात्रा में कैडमियम पाया जाता है, जिससे गुर्दे के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है. लिपस्टिक में मौजूद एल्युमिनियम पेट के लिए नुकसानदायी हो सकता है.