नई दिल्ली. रविवार को फ्रांस में राष्ट्रपति पद के पहले फेज के लिए वोटिंग हो रही है. दक्षिणपंथी मरीन ली पेन की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. ली पेन ने मुस्लिमों पर सख्त कार्रवाई का वादा किया है.
पेन ने कहा है कि वे देश में सभी मस्जिदें बंद करवा देंगी. नफरत फैलाने वालों को देश से निकाला जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी इनके सपोर्ट में अपील की है. ख़बरों के मुताबिक नेशनल फ्रंट पार्टी की उम्मीदवार मरीन ली पेन नफरत फैलाने वाले सभी धर्मगुरुओं को फ्रांस से निकाल देंगी.
यह भी पढ़े- अभी अभी: अमेरिका ने भेजा युद्ध पोत, उत्तर कोरिया ने चेताया उड़ा देंगे…
फ्रांस में सभी इस्लामी मस्जिद बंद करवाएंगी. सीमा पर चौकसी बढ़ाते हुए रिफ्यूजियों (शरणार्थियों) को देश में नहीं आने देंगी. ली पेन अगर चुनाव जीत जाती हैं तो वे फ्रांस की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी.