शहर के बीआरएस नगर में इफ्को के रिटायर्ड अधिकारी की हत्या कर दी गई। वारदात काे खाैफनाक तरीके से अंजाम दिया गया। बुधवार काे श्याम सिंह का गला कटा शव बरामद किया गया, जिसमें सिर पर चोटों के निशान थे। बताया जा रहा है कि श्याम सिंह का अपनी पत्नी और बेटे के साथ झगड़ा चल रहा था और उन्होंने ही उसकी हत्या की है। पुलिस ने मां-बेटे को घर से ही हिरासत में ले लिया है। हत्या के बाद मां अाैर बेटा शव के पास पूरी रात बैठे रहे। सुबह मृतक के भाई सतवंत सिंह ने पुलिस काे शिकायत की।
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
एक नजदीकी रिश्तेदार के अनुसार कल ही श्याम सिंह अपनी पत्नी चरणजीत कौर और बेटे को रोपड़ से रिश्तेदारों के पास से लेकर आए थे। देर रात पति पत्नी और बेटे में झगड़ा भी हुआ था। आज सुबह श्याम सिंह का शव घर में पड़ा मिला। वारदात के बाद से मां बेटा गायब है। एडीसीपी गुरप्रीत कौर पुरेवाल, एसीपी समीर वर्मा और थाना सराभा नगर प्रभारी मधुबाला मौके पर मौजूद है। मामले की जांच की जा रही है।