बिहार में इन दिनों लुटेरों के निशाने पर बैंक हैं. बाढ़ और गया में बैंक को निशाना बनाने के बाद अब लुटेरों ने पटना से सटे मसौढ़ी में बैंक में रखे कैश को लूटने का असफल प्रयास किया है.
लूट में असफल रहने पर लुटेरों ने बैंक में आग लगा कर इसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की. मसौढ़ी के इस बैंक ऑफ इंडिया में तकरीबन पचास लाख से अधिक रुपये आयरन चेस्ट में रखे थे जो बच गये.
मायावती ने लगाया EVM से छेड़छाड़ का आरोप, मिला सपा-कांग्रेस का समर्थन
बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग के दौरान बैंक के लॉकर के टूटे ताले और क्षतिग्रस्त सीसीटीवी को देखते हुए इस मामले का खुलासा हुआ. पूरी घटना बैंक लूट से जुड़ी हुई है जहां अपराधियों ने अपने मंसूबे नाकाम होता देख बैंक में आग लगा दी. पटना से पहुंचे बैंक कर्मियों की जांच में बुधवार की सुबह इस मामले से पर्दा उठा.
पूरी वारदात बैंक लूट का एक हिस्सा बताया जा रहा है. बैंक के अफसरों ने भी इसे लूट की साजिश और असफल प्रयास माना है. बैंक के अंदर सिर्फ मैनेजर की टेबल जहां सीसीटीवी का कंट्रोलर और स्ट्रांग रुम के पास आग लगी थी. इस घटना से बैंक में लाखों का नुकसान हुआ है. घटना के बाद जांच टीम और पुलिस भी जांच में जुटी है