लेडिस पर्स चोरी करने वाले आरोपिता को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर किया जीआरपी के हवाले

बिलासपुर- शहडोल मेमू ट्रेन से लेडिस पर्स चोरी करने वाले आरोपिता को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर जीआरपी के हवाले कर दिया है। आरोपित के कब्ज से मोबाइल, नकद समेत सोने का मंगलसूत्र बरामद किया गया है। चोरी गए पर्स में यह सभी सामान रखे हुए थे।

 

बिलासपुर रेल सुरक्षा बल द्वारा ट्रेनों में अपराध पर अंकुश लगाने और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अलग- अलग टास्क टीम बनाई गई है। इसी के तहत टास्क टीम क्रमांक दो के प्रभारी उप निरीक्षक सागर ठाकरे अन्य बल सदस्य आरक्षक हरवीर सिंह, सोनू सिंह ,आइबी मौर्य व आरक्षक एस के शर्मा एवं जीआरपी अनूपपुर प्रभारी एवं सहायक उप निरीक्षक पीडी प्यासी , आरक्षक सुशांत पटेल के साथ संयुक्त जांच की गई। जांच के दौरान अनूपपुर रेलवे स्टेशन में एक संदिग्ध व्यक्ति पर नजर पड़ी, जो आरपीएफ व जीआरपी की टीम को देखकर छिपने का प्रयास कर रहा था।

इस पर उसे पकड़ लिया गया और पूछताछ करने पर उसने अपना नाम धनीराम कुशवाह( 40 ) निवासी सारंगपुर थाना खैहरा जिला शहडोल बताया। पूछताछ के दौरान ही यह बात सामने आई कि उसने 11 अगस्त 2021 को अनूपपुर रेलवे स्टेशन में 08740 बिलासपुर- शहडोल मेमू ट्रेन मंे एक लेडिस पर्स चोरी किया था। इसकी जानकारी देते हुए आरोपित को जीआरपी के हवाले कर दिया गया। इसके बाद सड़क मार्ग से गांव पहुंचकर जीआरपी द्वारा जब्ती की कार्रवाई।

कार्रवाई के दौरान आरोपित के कब्जे से दो मोबाइल कीमती 20 हजार रुपये एवं 30 हजार रुपये कीमत एक सोने का मंगलसूत्र और दो हजार रुपये नकद बरामद किया। यात्री का आधार कार्ड, पेन कार्ड , एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद मिले। इस मामले में अनूपपुर जीआरपी ने अपराध दर्ज कर लिया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com