लॉकडाउन के बीच सरकारी जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट और पथराव में तीन से चार लोगों को चोटें आईं

लॉकडाउन के बीच शहर में अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर पिछड़ा वर्ग कल्याण के जिला उपाध्यक्ष और दूसरे पक्ष में घमासान हुआ। देखते ही देखते विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। विवाद में कई महिलाएं भी आ गईं। पथराव में पिछड़ा वर्ग कल्याण के जिला उपाध्यक्ष के गनर समेत दोनों पक्ष के तीन से चार लोगों को चोटें आईं हैं। पुलिस मामले की जांच में लगी है।

ये है पूरा मामला 

मामला गुडंबा के बिबियापुर गांव का है। यहां पिछड़ा वर्ग कल्याण के जिला उपाध्यक्ष अजय यादव की बहन की ससुराल है। यहां की एक सरकारी जमीन पर अजय का कब्जा है। जिसे लेकर गांव के ही हनुमान से बुधवार को विवाद हो गया। झगड़े में दोनों पक्षों की महिलाएं भी उतर आईं। देखते ही देखते एक दूसरे पर पथराव शुरू हो गया। मारपीट और पथराव में पिछड़ा वर्ग कल्याण के जिला उपाध्यक्ष के गनर समेत दोनों पक्ष के तीन से चार लोगों को चोटें आईं हैं। उधर, एडीसीपी नॉर्थ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों के लोगों को चोंटे आई हैं। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थिति सामान्य है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com