लॉकडाउन में छूट मिलते ही गोरखपुर शहर में सोमवार को लोग सामान्य दिनों की तरह ही सड़कों पर निकले। लंबे समय बाद घर से निकलने की मिली पूरी छूट के बाद लोग फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा। शहर में जहां हर जगह भीड़-भाड़ दिख रही थी, वहीं बड़ी संख्या में दुकानें भी खुली दिखाई दीं। हालांकि अधिकतर दुकानों में ग्राहक नहीं थे। दुकानदार साफ-सफाई करने में व्यस्त दिख रहे थे। शहर की सीमा पर लगे बैरियर भी हटा लिए गए हैं। दूसरे जिलों से आवाजाही भी सामान्य हो गई है।
दूसरे जिलों से भी सामान्य हुई आवाजाही, सीमा पर लगे बैरियर भी हटे
जिले की सीमा पर और शहर में प्रवेश करने वाले प्रमुख रास्तों पर मजिस्ट्रेट और कुछ पुलिसकर्मी सोमवार को भी ड्यूटी पर जरूर तैनात रहे, लेकिन वे, दूसरे जिलों से एंबुलेंस को ही रोक रहे थे। सीमा पर तैनात पुलिसकर्मी और मजिस्ट्रेट मरीज का नाम, पता व अन्य डिटेल दर्ज करने के बाद उन्हें आगे जाने दे रहे थे। शहर के अंदर सोमवार को सुबह से ही चहल-पहल शुरू हो गई थी। कई लोग मास्क लगाए दिख रहे थे लेकिन बिना मास्क लगाए सड़क पर निकले लोगों की संख्या भी कम नहीं थी। कुछ जगहों पर इक्का-दुक्का खुलीं चाय-नाश्ते की दुकानों पर काफी भीड़-भाड़ दिखी।
शहर में हर जगह दिखी भीड़-भाड़, काफी दुकानें भी खुलीं
रेती रोड, घंटाघर, पांडेयहाता, साहबगंज मंडी में अपेक्षाकृत काफी भीड़ थी। घनी आबादी वाले इन इलाकों में सुबह 10 बजे के आसपास तो भीड़ इतनी बढ़ गई थी कि दो पहिया वाहन से निकलने में दिक्कत पेश आ रही थी। इन थोक मंडियों में खरीदारी करने वालों में दूसरे जिलों के व्यापारियों की संख्या अधिक थी।
अधिकतर दुकानों में नहीं थी सैनिटाइजर की व्यवस्था
अनलॉक के पहले दिन शहर में बड़ी संख्या में दुकानें तो खुलीं लेकिन अधिकतर दुकानों के बाहर सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं की गई थी। कई दुकानों के अंदर फिजिकल डिस्टेंसिंग के लिए भी कोई प्रबंध नहीं किया गया था।
शुरू हुआ बसों का संचालन
रोडवेज बसों का सोमवार से सामान्य ढंग से संचलन शुरू हो गया। हालांकि शहर के दोनों बस स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या औसत से कम दिखी। बस स्टेशनों के आसपास कुछ ठेले-खोंचे भी लगे दिख रहे थे।
जिले की सीमा पर प्रवासियों का दर्ज किया जा रहा नाम, पता
वैसे तो दूसरे राज्यों से आने वाले श्रमिकों की संख्या में काफी कमी आ गई है। जो श्रमिक आ रहे हैं उन्हें रोडवेज की बसों से घर भेजा जा रहा है। दूसरे जिलों से प्रवासियों को लेकर आने वाली बसों को सीमा पर रोक कर उनके नाम, पता नोट करने के साथ थर्मल स्कैनिंग करने का काम सोमवार को भी जारी रहा।