देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने नई स्विफ्ट के लिए 11 जनवरी से बुकिंग लेनी शुरू कर दी थी। 12 दिन में ही इस कार का वेटिंग पीरियड बढ़कर 8 महीने हो गया है। कार अभी लॉन्च भी नहीं हुई है।
कार की लॉन्चिंग 7 फरवरी को ऑटो एक्सपो 2018 में की जाएगी। इसी समय कार की कीमत का भी खुलासा होगा। हालांकि अनुमान के मुताबिक, 2018 मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत 5 से 8 लाख रुपए हो सकती है।
यह कार कुल 12 वैरिएंट में आएगी और ऐसी पहली बार है जब कंपनी स्विफ्ट को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ला रही है। इससे पहले मारुति सुजुकी में सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (सेल्स व मार्केटिंग) आरएस काली ने कहा था कि हर महीने स्विफ्ट कार की 15000 यूनिट बेची जाएगी। यह पुरानी स्विफ्ट से भी ज्यादा है।
इंजन की बात करें तो नए मॉडल में भी पुराना वाला ही इंजन दिया जाएगा। यह 1.2 लीटर VVT पेट्रोल और 1.3 लीटर DDiS डीजल इंजन दिया होगा। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जा सकता है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट का सबसे पहला मॉडल साल 2005 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद सेकेंड जेनरेशन की स्विफ्ट 2011 में आई थी। अब 2018 में तीसरी जेनरेशन स्विफ्ट आने जा रही है। नई स्विफ्ट कार में पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट दिए जाएंगे।