Huawei के ब्रांड Honor ने बिना किसी शोर शराबे के नए Honor 7S स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इसे हाल में ही लॉन्च हुए Honor Play 7 का ही एक नया वेरिएंट बताया जा रहा है. फिलहाल इसे कंपनी के ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है और पाकिस्तान में लॉन्च कर दिया गया है. पाकिस्तान में इसकी कीमत PKR 14,499 (लगभग 8,400 रुपये) रखी गई है.
Honor 7S के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Honor 7S एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है और इसमें 5.45-इंच HD+ (720×1440 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB रैम के साथ क्वॉड-कोर MediaTek MT6739 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 2GB की है जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 3020mAh की है.
कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में PDAF और LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है. Honor 7S में एक आई प्रोटेक्शन मोड भी दिया गया है जो डिस्प्ले पर ब्लू लाइट फिल्टर लगा देता है. इससे पढ़ना आसान हो जाता है.
Honor ने हाल ही में Honor 7A और Honor 7C को भारत में लॉन्च किया था. इनकी कीमत क्रमश: 8,999 रुपये और 9,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक Honor 7A को फ्लिपकार्ट और Honor 7C को अमेजन से खरीद सकते हैं.