इमरान मसूद ने कहा कि मुसलमानों के लिए कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है। हालांकि अभी इमरान मसूद ने कांग्रेस ज्वॉइन नहीं की है लेकिन, पार्टी में शामिल होने के संकेत दिए।
सहारनपुर के पूर्व विधायक इमरान मसूद के दोबारा कांग्रेस में जाने की चर्चा तेज हो गई है। वह बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। वहीं अब उनके दोबारा कांग्रेस में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं खुद इमरान मसूद का कहना है कि कई दलों से बातचीत चल रही है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह किस राजनीतिक दल में शामिल होंगे।
वहीं, सियासी गलियारों में चर्चा है कि इमरान मसूद सात अक्तूबर को कांग्रेस में शामिल होंगे। लेकिन इमरान ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है।
मुसलमानों के लिए कांग्रेस एकमात्र विकल्प: इमरान मसूद
इमरान मसूद ने हाल ही में मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अब मुसलमानों को एकजुट होकर कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए। मुसलमानों के लिए कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है। तभी से उनके कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features