आगरा के जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि नामांकन के लिए प्रत्याशियों को पांच दिन मिलेंगे। 12 से 19 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया होनी है। इस बीच 13, 14 और 17 को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। अवकाश के दिनों में नामांकन नहीं होंगे।
जिलाधिकारी ने शनिवार को ऑनलाइन एप व पोर्टल की सुविधाओं के बारे में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सी-विजिल एप पर धनराशि, गिफ्ट, कूपन, शराब आदि वितरण की शिकायते की जा सकेंगी। बिना अनुमति पोस्टर, बैनर लगाना, बिना अनुमति बैठक करना, बिना अनुमति के प्रचार में गाड़ी लगाना, धार्मिक तथा उन्मादी भाषण को लेकर भी शिकायत दर्ज किए जाएंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features