कठुआ गैंगरेप के बाद से ही सभी ओर बस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ही चर्चाएं हो रही है. आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक सभी लोग मासूम पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए प्रदर्शन कर रहे है. इन प्रदर्शनकारियों की सूची में अब बॉलीवुड डायरेक्टर सुजीत सरकार का नाम भी जुड़ गया है. गैंगरेप से दुखी होकर सुजीत ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया हैं.
सुजीत बंगाल के रहने वाले हैं और वो हर साल माँ काली की पूजा-आराधना बड़े ही धूमधाम से करते हैं. लेकिन इस बार सुजीत ने तब तक काली की पूजा ना करने की बात कही है जब तक महिलाएं सशक्त न हो जाए. सुजीत ने हाल ही में एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि- ‘मां दुर्गा मां काली आप हर साल आती और जाती हैं. लेकिन इस साल मैं विरोध के तौर पर तब तक आपकी पूजा नहीं करूंगा, जब तक निहत्थी छोटी बच्चियों को आपके जैसे 10 हाथ नहीं मिल जाते हैं. आप देख नहीं सकती कि किस तरह उन्होंने बच्ची का निर्ममता से रेप किया और मारा. आप कहां हैं? मैं विरोध करता हूं.’