यूपी के सोनभद्र में एक स्कूल प्रिंसीपल ने छात्राओं को ऐसी सजा दी कि देखने वालों के होश उड़ गए. प्रिंसीपल ने पहले छात्राओं की स्कर्ट उतरवाई और फिर स्कूल ग्राउंड में लड़कियों की परेड कराई. इस मामले से अभिभावकों में खासा रोष है.
महिला से जर्मनी एयरपोर्ट पर इन अधिकारियों ने कहा कपड़े उतारो और फिर…
सरकारी स्कूल की कक्षा आठ में छात्र-छात्राओं को संस्कृत का होमवर्क दिया गया था. जिसे कक्षा की 8 छात्राओं ने पूरा नहीं किया. अगले दिन जब स्कूल में प्रिंसीपल को छात्राओं के होमवर्क न करने की शिकायत मिली तो वह आपा खो बैठी.
जरा देखिए, दिल्ली मेट्रो में प्रेम जोड़े को जिसने पार की अश्लीलता की सारी हदे…देखें वीडियो
प्रिंसीपल ने पहले उन छात्राओं की स्कर्ट उतरवाई और फिर उन्हें मुर्गा बनाकर स्कूल ग्राउंड में घुमाया. प्रिंसीपल मैडम का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ, उसने छात्राओं की लातों से पिटाई भी की. इस दौरान छात्राएं उनसे माफी मांगती रहीं लेकिन प्रिंसीपल ने उनकी एक नहीं सुनी. बाद में इस मामले पर जमकर हंगामा हुआ और आरोपी प्रिंसीपल को निलंबित कर दिया गया.