अक्सर लोग मछली को समंदर किनारे से पकड़ते हैं और उन्हें पकड़कर ले जाते हैं. उसके बाद या तो उन्हें बेच देते हैं या फिर उन्हें खा लेते हैं. बाहर के लोग अधिकतर मछलियाँ को आसानी से पकड़ लेते हैं और उनके साथ कुछ ऐसा कर देते हैं जो जानकार हम हैरान रह जाते हैं. लेकिन एक आइलैंड पर महिला ने एक हैरतअंगेज़ कारनामा दिखाया है जिसे देखकर और भी हैरानी में पड़ जायेंगे. आइये जानते हैं क्या किया है इस लड़की ने ऐसा कारनामा जो आपको हैरान करेगा.
दरअसल, सोशल मीडिया पर ये खबर काफी वायरल हो रही है जिसमें रोड आइलैंड पर एक महिला को एक बहुत ही अजीब काम करते देखा गया है. एरिच ट्विचमैन नाम के एक शख्स ने कुछ दिन पहले ब्लॉक द्वीप के किनारे एक वीडियो बनाया था जो वायरल हो रहा है. वीडियो में उनकी बेटी एली समुद्र के किनारे दिखाई दे रही हैं जहां पर शार्क आकर फंस जाती है. समुद्र के बहाव से वो मछलियां किनारे पर आ जाती हैं जो फिर से नहीं जा पाती.
इसके बाद एली उन्हें उठाकर पानी में फिर से छोड़कर आती है ताकि मछलियां उन पत्थरों के लिए में रहकर मर ना जाएं. किनारे पर इतने पत्थर हैं कि वो मछलियां फिर से पानी में नहीं जा पति जिसके कारण वो वहीं रह जाती हैं. इसी को देखते हुए वो मछली को पानी में छोड़ आती हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features