प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज संगमनगरी में वकील राजेश श्रीवास्तव के परिवार के लोगों से मिले। राजेश श्रीवास्तव की कल दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी।
लखनऊ से आज इलाहाबाद पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य सीधा राजेश उर्फ राजू श्रीवास्तव के घर पहुंचे। वहां पर उनके परिवार के लोगों को सांत्वना देने के बाद परिवार को हर प्रकार की मदद तथा न्याय का भरोसा भी दिलाया। उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने राजेश के घर जाकर उनके परिजनों से मिले और ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि इस मामले में हर स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।