वनडे में अय्यर हैं ‘श्रेयस्कर’, कटक में मिलना चाहिए मौका

बुधवार की शाम तक श्रेयस अय्यर को ये कहा गया था कि वह नागपुर में इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाले वनडे में नहीं खेलेंगे। यही कारण था कि वह रात में टीम होटल के कमरे में फिल्म देख रहे थे, लेकिन अचानक कप्तान रोहित शर्मा का फोन आया और उनसे कहा गया कि विराट कोहली के घुटने में सूजन है और आपको मैच खेलना होगा।

श्रेयस का देर रात तक फिल्म देखने का प्लान था, लेकिन वह तुरंत सो गए और गुरुवार को उन्होंने 19 रन पर दो विकेट गिरने के बाद सिर्फ 36 गेंद पर ताबड़तोड़ 59 रनों की पारी खेलकर मैच की दिशा बदल दी। भारत ने पहला वनडे चार विकेट से जीता जिसमें शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए, लेकिन इस मैच को भारत की दिशा में अय्यर ने मोड़ा।

विराट की वापसी तय
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी इस बात को माना। मैच के बाद भारतीय उपकप्तान गिल ने विराट कोहली की फिटनेस को लेकर चल रही आशंका को खारिज करते हुए कहा कि वह रविवार को कटक में होने वाले दूसरे वनडे में वापसी करेंगे। कोहली के दाएं घुटने में सूजन थी। भारत को इस सीरीज के बाद पाकिस्तान और दुबई में 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भी भाग लेना है।

गिल ने कहा कि विराट ने बुधवार को अच्छा अभ्यास किया था, लेकिन गुरुवार की सुबह उनके घुटने में कुछ सूजन थी। वह निश्चित रूप से दूसरे वनडे में वापसी करेंगे। श्रेयस ने भी पहले वनडे के बाद कहा था कि वह अंतिम-11 में नहीं थे। विराट के अनफिट होने के कारण उनको जगह मिली। अब सवाल यह है कि क्या सिर्फ बाएं-दाएं संयोजन की वजह से श्रेयस को बाहर करना कितना ठीक है।

बाएं-दाएं के संयोजन पर फोकस
मुख्य कोच गौतम गंभीर बाएं-दाएं संयोजन के कारण बाएं हाथ के बल्लेबाजों को ज्यादा तरजीह देते हैं इसीलिए पने देखा होगा कि पहले वनडे में बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पदार्पण कराया गया और वह गिल की जगह वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे। हालांकि वह सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए।

यही नहीं बाएं हाथ के गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बाएं-दाएं संयोजन के कारण ही केएल राहुल और हार्दिक पांड्या से ऊपर पांचवें नंबर पर उतारा गया। हालांकि यह दांव सफल हुआ और पटेल ने 52 रनों की पारी खेल दी।

विराट आए तो क्या होगा?
विराट अगर दूसरे वनडे में वापसी करते हैं तो गंभीर और रोहित क्या करेंगे? यशस्वी और अय्यर में से किसे ड्रॉप किया जाएगा। अगर भारत को चैंपियंस ट्राफी जीतनी है तो श्रेयस को खिलाना चाहिए क्योंकि यशस्वी के पास लंबा करियर है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कई खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं जिससे यशस्वी को आसानी से एकादश में जगह मिल जाएगी।

अय्यर को मिलना चाहिए मौका
अय्यर ने अपने पदार्पण वनडे विश्व कप में 11 मैचों में 530 रन बनाए थे। उन्होंने विश्व कप में तीन अर्धशतक और दो शतक ठोके थे। अय्यर उस वैश्विक आयोजन में सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। हालांकि इसके बाद घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने के कारण उनका सेंट्रल कांट्रेक्ट हटा दिया गया था। श्रीलंका के विरुद्ध पिछली वनडे सीरीज उनके लिए अच्छी नहीं गई थी।
इस साल वह घरेलू क्रिकेट खेले हैं। इस 30 वर्षीय क्रिकेटर ने विजय हजारे ट्राफी में मुंबई के लिए दो शतक जड़े। वर्तमान में वह भारत के चौथे नंबर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। ऐसे में टीम प्रबंधन को दूसरे मैच में श्रेयस को खिलाना चाहिए।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com