इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक ही बदलाव किया गया। इंजरी की वजह से वनडे सीरीज से बाहर हो चुके श्रेयस अय्यर की जगह टीम में रिषभ पंत को शामिल किया गया। वहीं पहले वनडे के दौरान चोटिल हुए रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट हैं और वो शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। रिषभ पंत के आने के बाद वो विकेटकीपिंग करेंगे जबकि केएल राहुल इस मैच में बतौर बल्लेबाज ही खेलेंगे। 
भारतीय टीम में इसके अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया। कहा जा रहा था कि, पहले मैच में एक भी विकेट नहीं लेने वाले कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन के बाहर किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वो दूसरे वनडे में भी टीम का हिस्सा हैं। वहीं स्पिन गेंदबाजी में उनका साथ क्रुणाल पांड्या निभाते नजर आएंगे। इसके अलावा बतौर तेज गेंदबाज टीम में शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार व प्रसिद्ध कृष्णा मौजूद हैं। सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर से वनडे में अपनी डेब्यू का इंतजार करना पड़ेगा।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया-
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), रिषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
वहीं भारत के खिलाफ दूसरे मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम में बड़ा बदलाव किया गया। टीम के कप्तान इयोन मोर्गन चोटिल होने के बाद वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे ऐसी हालत में उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी जोस बटलर के हाथों में है। इसके अलावा मोर्गन की जगह प्लेइंग इलेवन में डेविड मलान को शामिल किया गया। इसके अलावा सैम बिलिंग्स की जगह लियाम लिविंगस्टोन जबकि मार्क वुड की जगह रीसी टॉप्ले को मौका दिया गया।
भारत के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए इंग्लैंड की टीम-
जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, डेविड मलान, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुर्रन, टॉम कुर्रन, आदिल रशिद, रीसी टॉप्ले।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features