इन दिनों दुनियाभर के क्रेडिट कार्ड धारकों को ऑनलाइन सेंधमारी की चिंता सता रही है. इसी बीच स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस की वेबसाइट ‘वनप्लस डॉट नेट’ में हैकर्स द्वारा की गई बड़ी सेंधमारी की खबर सामने आई है. इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने दी. कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि, ‘पिछले दिनों उसकी वेबसाइट के ‘क्रेडिट कार्ड सिक्योरिटी सिस्टम’ को किसी ने हैक किया जिसकी वजह से करीब 40 हजार ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी चोरी होने की बात सामने आई है.’
गौरतलब है कि इसी हफ्ते कुछ ग्राहकों ने शिकायत की थी वनप्लस के ऑनलाइन स्टोर से खरीदारी करने के बाद से ऑनलाइन माध्यम से उनके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कोई और कर रहा है. जिसके बाद कंपनी ने इस मामले पर जांच के आदेश भी दिए थे.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कंपनी ने अभी हाल ही में ऑनलाइन पेमेंट से जुड़े सर्वर पर एक नई कोडिंग इंस्टाल की थी जिसकी मदद से यूजर्स के क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकरी सीधे ग्राहकों के वेब ब्राउज़र से ली जा रही थी. हालांकि कंपनी का कहना है कि ‘अब इस स्क्रिप्ट को सर्वर से हटा लिया गया है और इस बात की जांच की जा रही है कि इसे किसने और कैसे इंस्टाल किया था.’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features