नई दिल्ली। वनप्लस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 3 का अपग्रेडेड वेरिएंट वनप्लस 3टी 2 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस हैंडसेट को पहले अमेरिका और फिर यूरोप में लॉन्च किया था।
व्हाट्सऐप पर अब बिना डाउनलोड किए भी देख सकेंगे वीडियो
इसमें ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर और बेहतर फ्रंट कैमरा है।इससे पहले गुरुवार को वनप्लस ने फेसबुक पर “ट्रुथ और डेयर” पोल किया। इसमें यूजर से यह स्मार्टफोन लॉन्च करने की तारीख का खुलासा करने का तरीका पूछा था। इस पोल में सबसे ज्यादा वोट बंजी जंपिंग को मिले।
बहरहाल, वनप्लस 3टी के दो स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। 64 जीबी वेरिएंट 439 डॉलर (करीब 29,800 रुपए) और 128 जीबी मॉडल 479 डॉलर (करीब 32,500 रुपए) में मिलेगा।
अपग्रेडेड वेरिएंट कितना बेहतर
– वनप्लस 3टी में तेज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है, जबकि वनप्लस 3 में स्नैपड्रैगन 820
– नया फोन 64 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट में आएगा, जबकि वनप्लस 3 का केवल 64 जीबी वेरिएंट है
– फ्रंट कैमरे का रिजॉल्यूशन दोगुना यानी 16 एमपी कर दिया गया है, मौजूदा मॉडल में यह कैमरा 8 एमपी का है
– वनप्लस 3टी में 3400 एमएएच की बड़ी बैटरी है, जबकि वनप्लस 3 की बैटरी महज 3000 एमएएच की है।