वन-डे सीरीज की शुरुआत से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को मोहम्मद शमी ने दी ये बड़ी चेतावनी......

वन-डे सीरीज की शुरुआत से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को मोहम्मद शमी ने दी ये बड़ी चेतावनी……

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वन-डे सीरीज की शुरुआत से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को चेतावनी दी है। तेज गेंदबाज ने कहा है कि अगर मेहमान टीम ने स्लेजिंग की तो उन्हें करारा जवाब मिलेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वन-डे सीरीज का पहला मुकाबला 17 सितंबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।  वन-डे सीरीज की शुरुआत से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को मोहम्मद शमी ने दी ये बड़ी चेतावनी......

#बड़ी खबर: अब सरकार लाएगी 100 का नया सिक्का, वित्त मंत्रालय ने लिया फैसला

शमी को पहले तीन वन-डे के लिए घोषित भारतीय टीम में जगह मिली है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। फिलहाल टीम इंडिया के खिलाफ पहले वन-डे की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले कुछ समय में कई ऐसे मौके देखने को मिले जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से उलझते दिखे हैं।  

शमी ने स्वीकार किया कि स्लेजिंग खेल का हिस्सा है, लेकिन साथ ही कहा कि एक हद तक ही ये होना चाहिए। इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में शमी ने कहा, ‘स्लेजिंग खेल का हिस्सा है। जब आपकी विरोधी टीम अच्छी पार्टनरशिप करे तो आप बल्लेबाज का ध्यान भटकाने के लिए उसे स्लेज करते हैं। यह नैसर्गिक रूप से आता है। हम भी स्लेज करते हैं, लेकिन कभी खराब शब्दों का इस्तेमाल नहीं करते। जब आपको एक सेट बल्लेबाज को आउट करना हो या पार्टनरशिप तोड़ना हो स्लेजिंग महत्वपूर्ण होती है।’ 

27 वर्षीय तेज गेंदबाज ने ध्यान दिलाया कि वो कंगारू टीम के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उन्हें विश्वास है कि टीम इंडिया इस सीरीज को जीतेगी। शमी ने कहा, ‘हम ऑस्ट्रेलिया की स्लेजिंग का सामना करने के लिए 100 प्रतिशत तैयार हैं। अगर उन्होंने स्लेज किया तो करारा जवाब देंगे। मेरे ख्याल से हमने पिछले कुछ समय में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसे जारी रखने की कोशिश करेंगे।’ 

शमी से जब पूछा गया कि किसी विशेष बल्लेबाज पर ध्यान हो, जिसे आउट करने की योजना बना रहे हो तो बंगाल के तेज गेंदबाज ने कहा कि वो किसी बल्लेबाज के लिए कोई योजना नहीं बना रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने किसी बल्लेबाज के लिए कोई योजना नहीं बनाई है। मैं सिर्फ अपने बेसिक्स पर ध्यान दे रहा हूं। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com