वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 पर फैन्स के प्यार की बौछार लगातार हो रही है. दर्शकों को एंटरटेन करने में सफल रही ये फिल्म अपनी हर दिन की कमाई के साथ नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 59.25 करोड़ रुपये की कमाई कर इस साल कई सुपरस्टार्स की फिल्मों की वीकेंड कलेक्शन को पछाड़ दिया है.
आमिर की ‘बेटी’ ने दिया बड़ा बयान, कहा- बुर्के का मतलब यह नहीं कि मुस्लिम महिलाएं दबाव में हैं
बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही जुड़वा 2 की कलेक्शन रिपोर्ट देते हुए फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कहा कि इस फिल्म की वीकेंड कलेक्शन ने ये साबित कर दिया कि मास ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाई गई बेहतरीन फिल्म कभी आउट ऑफ फैशन नहीं हो सकती. तरण ने ट्वीट कर कहा कि जुड़वा 2 की शानदार प्रदर्शन को देखते हुए स्टूडियोज और फिल्ममेकर्स को अब मास ऑडियंस को ध्यान में रखकर फिल्म बनाने की जरूरत है ना कि सिलेक्टिव ऑडियंस के लिए.
फिल्म का बजट 75 करोड़ बताया जा रहा है ऐसे में फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए ये फिल्म अपने पहले हफ्ते में भी आसानी से अपने बजट की भरपाई कर सकती है.
इसमें कोई दो राय नहीं कि जुड़वा 2 के फैन्स उनकी फिल्म को पावरहाउस परफॉर्मेंस बता रहे हैं. जुड़वा 2 को मास एंटरटेनर साबित हुई है लेकिन न्यूटन को भी ऑडियंस नजरअंदाज नहीं कर रही. जुड़वा 2 जैसी फिल्म रिलीज होने के बावजूद न्यूटन सेकंड वीकेंड में भी अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने दूसरे वीकेंड 4.32 करोड़ की कमाई कर ली है. पहले हफ्ते इस फिल्म ने 11.83 करोड़ रु की कमाई की थी. इस तरह से न्यूटन ने अपने दूसरे हफ्ते तक 16.15 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर बटोर लिए हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features