लंदन में रविवार को समाप्त हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप -2017 में सिर्फ एक ही वर्ल्ड रिकार्ड बना. चैंपियनशिप के इस सीजन में जहां तीन चैंपियनशिप रिकार्ड बने वहीं वर्ल्ड लीडिंग रिकार्ड की संख्या 11 रही. इस साल का एकमात्र वर्ल्ड रिकार्ड महिलाओं की 50 किलोमीटर रेस वॉक स्पर्धा में बना. इस स्पर्धा को पहली बार विश्व चैंपियनशिप में जगह मिली थी.
इनेस हेनरिक्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड
पुर्तगाल की इनेस हेनरिक्स ने 4 घंटे 5.56 मिनट समय के साथ यह रिकार्ड स्थापित किया. हेनरिक्स ने अपना ही विश्व रिकार्ड चौथी बार बेहतर किया. इस साल महिला वर्ग में दो और पुरुष वर्ग में एक चैम्पियनशिप रिकार्ड बने. महिलाओं की 3000 मीटर स्टेपलचेज स्पर्धा में अमेरिका की एमा कोबर्न ने 9.02.08 मिनट समय के साथ चैंपियनशिफ रिकार्ड बनाया. इसके अलावा हेनरिक्स ने भी विश्व रिकार्ड के साथ-साथ चैम्पियनशिप स्थापित किया.