टीम इंडिया के सफलतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही बच्चों को क्रिकेट के गुर सिखाने वाले हैं. खबर है कि धोनी दुबई में अपनी क्रिकेट अकादमी शुरू करने वाले हैं. गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक, धोनी ने दुबई पैसेफिक स्पोर्ट्स क्लब में अपनी क्रिकेट अकादमी खोलने का फैसला ले लिया है.अभी अभी आई बुरी खबर: क्रिकेट के मैदान पर हुआ बड़ा दर्दनाक हादसा, बाउंसर लगने से इस खिलाड़ी की हुई मौत…
धोनी ये क्रिकेट अकादमी क्लब के साथ साझेदारी में शुरू कर रहे हैं. इस मौके पर धोनी ने कहा, ‘खेल अब सिर्फ खेल नहीं रहा बल्कि वो एक बड़ा बिजनेस प्लेटफॉर्म बन चुका है. मैं पीएससी क्लब के साथ साझेदारी से बेहद खुश हूं.’
धोनी के साथ साझेदारी के साथ ही पैसेफिक वेंचर्स ने अपनी क्रिकेट अकादमी का नाम एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी रखने का फैसला किया है. पैसेफिक स्पोर्ट्स क्लब ने इस मौके पर कहा, ‘हम धोनी के साथ जुड़ने से बेहद उत्साहित हैं.’
एम एस धोनी क्रिकेट अकादमी सिर्फ यूएई ही नहीं बल्कि सभी गल्फ देशों में खुलेगी. साथ ही ये यूके और साउथ अफ्रीका में खोली जाएगी. धोनी हमारी क्रिकेट अकादमी के ब्रांड एंबेसडर होंगे और सभी अकादमी में शिरकत करते रहेंगे.
अभी हाल ही में टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने भी दुबई में क्रिकेट अकादमी खोलने का फैसला लिया है. अश्विन की जेन-नेक्सट क्रिकेट किंग्स अकादमी चेन्नई में पहले से है और अब अश्विन दुबई में भी ये अकादमी शुरू करने वाले हैं.
इस अकादमी का कोचिंग प्रोग्राम खुद अश्विन ने तैयार किया है. वैसे टीम इंडिया के कई सितारों की क्रिकेट अकादमी चलती हैं. वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह की भी अपनी क्रिकेट अकादमी हैं.