भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत के साथ अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर कब्जा किया. उसने रिकॉर्ड चौथी बार चैंपियन बनने का कारनामा किया, वह भी टूर्नामेंट में बिना कोई मैच हारे. मजे की बात है कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपना विजय अभियान शुरू किया था और उसे ही मात देकर चैंपियन बनी.
Crazy: इस भारतीय क्रिकेटर पर आया बालीवुड एक्ट्रेस का दिल, जानिए कौन हैं वह?
इसके साथ ही भारतीय टीम ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पूरे टूर्नामेंट में बिना कोई मैच गंवाए अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने की बात करें, तो भारत ने अपनी हैट्रिक जमाई है. उसने अपराजेय रहकर तीसरी बार चैंपियन बनने का रिकॉर्ड बनाया है. 2000, 2008 और अब 2018 में भारत ने अविजित रहते हुए वर्ल्ड कप हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका महज एक बार ऐसा कर पाए हैं.
बिना कोई मैच गंवाए वर्ल्ड कप पर कब्जा
भारत : 2000 में, कप्तान मो. कैफ
ऑस्ट्रेलिया : 2002 में, कप्तान कैमेरॉन व्हाइट
भारत : 2008 में. कप्तान- विराट कोहली
साउथ अफ्रीका : 2014 में, कप्तान एडेन मार्करम
भारत : 2018 में, कप्तान-पृथ्वी शॉ
2018: टीम इंडिया के चैंपियन बनने का सफर-
1. ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराया
2. पापुआ न्यूगिनी को 10 विकेट से हराया
3. जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया
4. क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को 131 रनों से हराया
5. सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 203 रनों से हराया
6. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया