देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने ऐसे हाईप्रोफाइल चोर को गिरफ्तार किया है, जो अब तक 500 से अधिक लग्जरी कारें चोरी कर चुका है, हालंकि इस चोर ने पांच साल के दौरान इतनी बड़ी संख्या में कारें चुराई हैं। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि यह शातिर चोर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की संयुक्त राजधानी हैदराबाद से लग्जरी कारें चोरी करने दिल्ली आता था और वह भी फ्लाइट से। इसके बाद फ्लाइट से ही वह हैदराबाद भी जाता था। इस शातिर चोर पर पुलिस ने पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। इस शातिर चोर का नाम सफरुद्दीन है और उसका एक गैंग भी है जो हैदराबाद में कार चोरी को अंजाम देता है। यह चोर तीन अगस्त को दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा था। 
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, चोरी के दौरान शातिर चोर सफरुद्दीन उत्तरी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में कुछ दिन रुकता था। कहीं वह पुलिस की पकड़ में आ जाए, इसलिए फ्लाइट पकड़कर अपने साथियों के साथ वापस हैदराबाद चला जाता था। इसके कुछ दिन बाद फिर मौका पाकर वापस दिल्ली आता था और फिर लग्जरी कारें चुराता था। सफरुद्दीन अपने सहयोगी मोहम्मद शरीक और अन्य गैंग के साथी के साथ हैदराबाद से दिल्ली हवाई जहाज से ही आता था। इस दौरान चोरों के कपड़े किसी बिजनेसमैन की तरह होते थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features