सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वाराणसी हादसे पर राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार को वाराणसी की जनता को जवाब देना होगा कि फ्लाईओवर गिरना महज एक्सीडेंट है या भ्रष्टाचार का परिणाम।  अखिलेश ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि सरकार केवल मुआवजा देकर अपनी जिम्मेदारी से न भागे बल्कि पूरी ईमानदारी से इस हादसे की जांच कराए।
अखिलेश ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि सरकार केवल मुआवजा देकर अपनी जिम्मेदारी से न भागे बल्कि पूरी ईमानदारी से इस हादसे की जांच कराए।
यादव ने कहा कि फ्लाइओवर का गिरना देश की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले संसदीय क्षेत्र में विकास की सच्चाई है।
उन्होंने कहा कि यह हाल तब है जब प्रदेश सरकार के मंत्री तथाकथित निरीक्षण करके आते हैं। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से बचाव दल के साथ पूरा सहयोग कर लोगों को बचाने की अपील की।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					