वाराणसी: 6 घंटे में 3254 करोड़ की 17 परियोजनाएं देंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी अपने काशी दौरे के दौरान पूर्वांचल वासियों को की परियोजनाओं की सौगात देंगे। 380.13 करोड़ की 15 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे तो 2874.17 करोड़ की दो परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली से पहले 20 अक्तूबर को काशीवासियों को 3254.03 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। वह 15 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और दो का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम करीब छह बजे वह दिल्ली वापस लौट जाएंगे। अफसरों ने कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

संभावित कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से रिंग रोड स्थित शंकरा नेत्र अस्पताल पहुंचकर उसका शुभारंभ करेंगे। यहां निरीक्षण के अलावा कुछ लोगों से संवाद भी करेंगे।

इसके बाद सड़क मार्ग से ही संपूर्णानंद स्पोटर्स स्टेडियम सिगरा पहुंचेंगे और स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे। यहीं से अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। शाम करीब छह बजे वह दिल्ली के लिए वापस लौट जाएंगे।

काशी से ही छह अन्य एयरपोर्ट की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी से ही छह अन्य जिलों को एयरपोर्ट की सौगात देंगे। इसमें बागडोगरा, दरभंगा, आगरा एयरपोर्ट में नए सिविल एन्क्लेव का निर्माण का शिलान्यास करेंगे। इनकी लागत 3041 करोड़ रुपये हैं। वहीं, रीवा एयरपोर्ट में नए टर्मिनल भवन का निर्माण, मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर में नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य और सरसावा एयरपोर्ट में ए सिविल एन्क्लेव का निर्माण परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इनका निर्माण 255.18 करोड़ से होगा।

लोकार्पण की जाने वाली परियोजनाएं
परियोजना का नाम लागत (करोड़ रुपये में)

आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय – 90
स्पोटर्स कांपलेक्स, सिगरा का पुनर्विकास – 216.29
सारनाथ में पर्यटन पुनर्विकास कार्य – 90.20
सीपेट परिसर, करसड़ा में छात्रावास का निर्माण – 13.78
डॉ. भीमराव आंबेडकर स्पोटर्स स्टेडियम, छात्रावास व पवेलियन का निर्माण – 12.99
शहर में 20 पार्कों के सौंदर्यीकरण व पुनर्विकास कार्य – 7.85
आईटीआई चौकाघाट, आईटीआई करौंदी में हाईटेक लैब निर्माण – 7.08
सेंट्रल जेल, वाराणसी में बैरकों का निर्माण कार्य – 6.67
सीपेट परिसर, करसड़ा में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र निर्माण – 6.00
बाणासुर मंदिर, गुरुधाम मंदिर में पर्यटन विकास कार्य – 6.02
सेंट्रल जेल, 48 कर्मचारी आवास का निर्माण कार्य – 5.16
टाउन हाल शापिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण कार्य – 2.51
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भरथरा में आवासीय भवनों का निर्माण – 2.16
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चिरईगांव का निर्माण कार्य – 1.93
ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे एक्टिविटी जोन, पार्किंग का निर्माण – 1.49

शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाएं
बाबतपुर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण, टर्मिनल भवन का निर्माण – 2870
कस्तूरबा गांधी विद्यालय, आराजीलाइन में शैक्षणिक ब्लॉक व गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण – 4.17

20 हजार लोगों की जनसभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री
भाजपा नेताओं ने भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को सिगरा स्थित कार्यालय में तैयारियों को लेकर बैठक हुई। क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि सिगरा स्थित स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में एक जनसभा का आयोजन किया गया है। जनसभा में 20 हजार की संख्या के लक्ष्य के साथ भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जनसभा में खिलाड़ी, खेल प्रेमी, जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और काशीवासी हिस्सा लेंगे। तैयारियों को लेकर 17 अक्तूबर को जिले की सभी आठों विधानसभाओं में बैठकें होंगी।

अस्पतालों में बनेंगे सेफ हाउस, तीन जिलों से आएंगे डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी दौरे को देखते हुए बीएचयू समेत अन्य सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं से युक्त सेफ हाउस बनाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। कार्यक्रम स्थलों पर हर जगह एंबुलेंस के साथ ही डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की टीम भी मौजूद रहेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पड़ोसी जिला चंदौली, गाजीपुर से भी डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ को बुलाया गया है। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी का कहना है कि प्रोटोकॉल के हिसाब से विभाग के स्तर से सभी तैयारियां करवाई जा रही हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com