जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने के मामले पर शिल्पा शेट्टी ने 23 दिसंबर को ट्विटर पर माफी मांग ली. शिल्पा और सलमान खान के खिलाफ शनिवार को एफआईआर दर्ज की गई थी.Bollywood: सलमान खान और शिल्पा शेट्टी की मुश्किले बढ़ी, दर्ज हुई एफआईआर!
शिल्पा ने ट्वीट किया- मेरे पुराने इंटरव्यू के शब्दों को गलत ढ़ंग से पेश किया गया. वो शब्द किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मकसद से नहीं बोले गए थे.
एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं.
विवादित टिप्पणी की वजह से रिपब्लिकन कार्यकर्ता सलमान की फिल्म टाइगर जिंदा है का विरोध भी कर रहे हैं. राजस्थान, यूपी और गुजरात में भी फिल्म के विरोध की खबरें सामने आ चुकी हैं. जयपुर के राज सिनेमाहॉल में फिल्म के शो के दौरान तोड़फोड़ की भी घटना हुई. सलमान का विरोध कथित तौर पर 5 साल पुराने एक वायरल वीडियो की वजह से हो रहा है. सलमान खान एक जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस शब्द पर वाल्मीकि समाज ने कड़ी आपत्ति की है.
इससे पहले शुक्रवार को पूरे मामले में नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल ट्राइब ने नोटिस जारी कर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और दिल्ली-मुंबई के पुलिस कमिश्नर्स से 7 दिन में जवाब मांग चुका है.
इस बारे में वाल्मीकि समाज का कहना है कि पब्लिकली गलत शब्द का इस्तेमाल करने से हमारे समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है. बता दें कि सलमान ने पांच साल पहले अपनी फिल्म ‘एक था टाइगर’ के प्रमोशन के दौरान नेशनल टीवी पर अपने डांस स्टाइल को बताने के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था. जबकि शिल्पा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बयान दिया था कि वे घर में ‘खास तरह’ से ड्रेसअप होती हैं.