आपके पास वाहन है तो ये खबर आपको सकते में डाल सकती है। इस घटना के सामने आने के बाद ये संभव है कि आप भी कई बार पेट्रोल पंप द्वारा बेवकूफ बनाए गए हों।
रुड़की के एक पेट्रोल पंप पर 110 रुपए में आधा लीटर पेट्रोल भरने का मामला सामने आया है। जिसके बाद से इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
जानकारी के अनुसार रुड़की में मोहल्ला माहिग्रांन निवासी शादाब की एक्टिवा में पेट्रोल पूरी तरह खत्म हो गया।वह किसी तरह एक्टिवा को खींच कर रुड़की नगर निगम के पास पेट्रोल पंप पहुंचा और 110 रुपए का तेल वाहन में डलवाया।
जानकारी के अनुसार रुड़की में मोहल्ला माहिग्रांन निवासी शादाब की एक्टिवा में पेट्रोल पूरी तरह खत्म हो गया।वह किसी तरह एक्टिवा को खींच कर रुड़की नगर निगम के पास पेट्रोल पंप पहुंचा और 110 रुपए का तेल वाहन में डलवाया।
उसे तेल कम होने का शक हुआ तो उसने पम्प कर्मियों से नाप लीटर मांगा। काफी आनाकानी के बाद उसे माप लीटर मिला और जब शादाब ने तेल को उसमे डालकर चेक किया तो उसके होश उड़ गए।एक्टिवा में केवल आधा लीटर की तेल था। यह देख शादाब को गुस्सा आया और उसने हंगामा कर दिया। जिसके बाद पेट्रोल पंप स्टाफ ने गलती मानकर उसे पूरा पेट्रोल दे दिया। इस घटना के सामने आने के बाद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पेट्रोल पंप किस तरह जनता को लूट रहे हैं। अगर शादाब ध्यान नहीं देता तो यह मामला सामने नहीं आ पाता।