कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी को ये पता है कि उन्हें खिलाड़ियों से बेस्ट प्रदर्शन कैसे करवाना है. इसके लिए कई बार धोनी जहां युवा खिलाड़ियों कुछ सिखाते हुए नजर आते हैं तो वहीं विकेट के पीछे खड़े होकर कई बार कुछ ऐसा बोल देते हैं जब उसे स्टंप माइक कैच कर लेता और फिर लोगों की हंसी नहीं छूटती. लेकिन यही सब कुछ ऐसी बाते हैं जिन्हें धोनी कैप्टन कूल बनाती है. कम शब्दों का इस्तेमाल करने वाले महेंद्र सिंह धोनी को पता है कि उन्हें कब अपने शब्दों का सही इस्तेमाल करना है.
तो चलिए नजर डालते हैं भारतीय टीम के उन 11 खिलाड़ियों पर जो धोनी का स्टंप के पीछे से ताना सुन चुके हैं.
1. सुरेश रैना- आयरलैंड के बल्लेबाज को गेंदबाजी करते हुए
जाग के जरा, उसका पैर देख कैसे हिल रहा है…वो वालीबॉल की तरह बीच में खड़ा हुआ है
2. रॉबिन उथप्पा जब गेंद फेंकने में समय लगा रहे थे
गर्लफ्रेंड से रात में बात कर लेना, पहले बॉल फेंक दे
3. ईशांत शर्मा को ताना
अगर चौका गया तो मेरा रिस्क है, तू बिंदास डाल. तुझे अगर फिल्डर और चाहिए तो मैं बुला लूंगा. मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है.
4. श्रीसंत शायद ये बात कभी नहीं भुला पाएंगे
इधर देख, गर्लफ्रेंड नहीं है वहां तेरी
5. जब रविंद्र जडेजा को स्लो गेंद डालने के लिए कह रहे थे
अबे थोड़ा धीरे खिला, ये छक्का खा के दिखा
6. बोल दिया सो बोल दिया- जडेजा के लिए
एक बार बोला, हर बार नहीं बोलूंगा, बार बार नहीं बोलूंगा. पैर पर खिलाना है तो खिला. पैर पर ही खिलाना है.
7. तारक हियर मिंस अ दूसरा डिलीवरी- अश्विन
इसको तारक मेहता डाल
8. सो पन्नी- प्रज्ञान ओझा
घंटी बजा दे इसकी- इंग्लैंड के खिलाड़ी इयन बेल के लिए
9. गॉट इट, जद्दू?
जद्दू थोड़ा ऑफ में डाल पुजारा को वहां ताली बजाने के लिए नहीं रखा है
10. जब खिलाड़ी सुस्त हो रहे थे
सोने का टाइम मिलेगा
11. पहली गेंद पर जब ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क को आउट किया था
पहली बॉल थोड़ी तेज डालना, ये पहली पर ही आगे बढ़ेगा.
12. रिटायरमेंट के बारे में जब पूछा गया
इसके लिए एक PIL फाइल कर दीजिए.