साल का सबसे बोल्ड लॉन्जरी फैशन शो चीन में आयोजित किया गया. ये ऐसा फैशन शो है जिसका इंतजार पूरी दुनिया को बेसब्री से रहता है.
विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो 2017 का आयोजन 20 नवंबर को किया गया.
शो में दुनिया भर की टॉप मॉडल्स और सुपर मॉडल्स ने भाग लिया.
हर साल की तरह इस साल भी मॉडल्स का जलवा रैंप पर दिखा.
शो में हर साल एक मॉडल को फैंटेसी ब्रा पहनने का मौका मिलता है. इस साल ब्राजील की मॉडल ने शो में 15.5 करोड़ रुपये की ब्रा पहनी.
विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो में मॉडल लैस रिबेइरो ये ब्रा पहनकर काफी चमक रही थी. इसमें 6,000 जेम्स्टोन लगे हुए थे.
बता दें कि ये शो अब तक न्यूयॉर्क, लंदन, लॉस एंजेल्स, मियामी आदि जगहों पर होता रहा है. पहली बार इसे चीन में आयोजित किया गया.
इस शो की खास बात मॉडल्स की फिगर, महंगी लॉन्जरी, सुपरमॉडल्स, शो पर किया गया खर्च होता है.
गौरतलब है कि हर साल इस शो को दुनिया भर के करोड़ों लोग टीवी पर देखते हैं.
अमूमन शो के कुछ दिन बाद CBS इसे टीवी पर दिखाता है. इस साल इसका प्रसारण 28 नवंबर को किया जाएगा.

TOS News Latest Hindi Breaking News and Features