दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड (जेडी-यू) के बागी नेताओं ने शरद यादव की अगुवाई में ताल ठोंकी, जिसे कांग्रेस का जोरदार समर्थन मिला। इस कार्यक्रम को शरद यादव के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है।
‘सांझी विरासत बचाओ’ के नाम से आयोजित सम्मेलन में राहुल गांधी ने जमकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस देश के संविधान को बदलने की कोशिश में जुटा हुआ है।
तो ये हैं दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस ‘एमा स्टोन’
राहुल ने कहा, ‘जब तक इन्होंने हिंदुस्तान में राज नहीं किया, तब तक झंडे को सैल्यूट नहीं मारा। आरएसएस कहती है कि ये देश हमारा है लेकिन तुम इसके नहीं हो।’
राहुल ने कहा कि संविधान में एक आदमी एक वोट के बारे में लिखा हुआ है। लेकिन संविधान जो हमें देता है, उसे आरएसएस नष्ट करना चाहता है। उन्होंने कहा, ‘आरएसएस संविधान बदलना चाहता है।’
उन्होंने कहा कि जिस दिन हर सरकारी संस्था के शीर्ष पदों पर आरएसएस के लोग बैठ जाएंगे तब वह कहेंगे अब ये देश हमारा है।
राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं कुछ न कुछ झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी कहते हैं, हमें स्वच्छ भारत चाहिए, मैं कहता हूं हमे सच भारत चाहिए।’
राहुल ने इस दौरान गुजरात में दलितों पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे को उठाते हुए आरएसएस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘गुजरात में दलितों की पिटाई की गई औऱ कहा ये कि देश हमारा है, लेकिन तुम इसके नहीं हो।’
उन्होंने कहा, ‘संघ जानता है कि वह अपनी विचारधारा की मदद से चुनाव नहीं जीत सकता, इसलिए वह हर संस्थान में अपने लोगों को डाल रहे हैं।’
बता दें कि जेडी-यू ने शरद यादव को राज्यसभा में अपने संसदीय दल के नेता के पद से हटा दिया है। यादव के साथ राज्यसभा सदस्य अली अनवर अंसारी को भी पार्टी ने संसदीय दल से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा पार्टी ने अरुण श्रीवास्तव को भी महासचिव के पद से हटा दिया है।
#Photos: जब लैक्मे फैशन वीक में बॉलीवुड की दिलकश हसीना दिशा पटानी ने दिखाए अपने जलवे…आप भी देखें!
सम्मेलन में समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, गुलाम नबी आजाद, फारुख अब्दुल्ला समेत कई नेता मौजूद हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि शरद यादव के नेतृत्व वाली जेडी-यू ही असली जेडीयू है, नीतीश वाली बीजेपी की जेडी-यू है।