विजडन इंडिया अलमैनेक ने छठे संस्करण में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है. अलमैनेक ने वर्ल्ड कप के जश्न की तस्वीर मुखपृष्ठ पर छापकर भारतीय महिला क्रिकेटरों को भी खास तवज्जो दी है.
विराट कोहली सबसे सफल भारतीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रहे लेकिन इस साल फोकस इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में मैचों पर होगा. सुरेश मेनन ने संपादकीय में लिखा, ‘कोहली आंकड़ाविदों के नूरे नजर हैं. वह विदेश में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो क्रिकेट इतिहासकारों के भी लाड़ले हो जाएंगे.’
महिला वर्ल्ड कप के सितारों में से एक दीप्ति शर्मा को साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से चुना गया. भारत की पहली महिला सुपरस्टार शांता रंगास्वामी को विजडन हॉल ऑफ फेम में इरापल्ली प्रसन्ना के साथ रखा गया.
पीटीआई के मुताबिक साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में प्रियांक पांचाल, हसन अली और तमीम इकबाल भी रहे.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features