लखनऊ के ताज होटल में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव रोड शो के लिए सड़कों पर निकले। जगह-जगह उनके स्वागत के लिए समर्थक और कार्यकर्ता जुटे हैं। बता दें कि गठबंधन के बाद साझा स्लोगन जारी किया गया है, ‘यूपी को ये साथ पसंद है’। वहीं पोस्टर भी वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है, ‘यूपी के लड़के VS बाहरी मोदी’। देखें रोड शो की तस्वीरें…
जीपीओ स्थित गांधी चौराहे से राहुल और अखिलेश का रोड शो शुरू हुआ यहां अखिलेश और राहुल ने गांधी जी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया।
पढि़ए ! मुलायम सिंह यादव ने यह क्या कह डाला, मचा घमासान
कुल यात्रा 12 किलोमीटर की होगी, जिसमें 7 किलोमीटर के सफर में दोनों ओर घनी मुस्लिम बस्तियां हैं। रोड शो के बाद जनसभा भी मुस्लिम बहुल हुसैनाबाद इलाके में होगी। रोड शो के दौरान राहुल ने अखिलेश को चॉकलेट खिलाई, दोनों ने ड्राईफ्रूट्स भी खाए।यह रोड शो मेफेयर चौराहा (हजरतगंज होते हुए) और नॉवेल्टी चौराहा (लाल बाग) होते हुए मुस्लिम बहुल कैसरबाग इलाके में पहुंचा।
कैसरबाग से नजीराबाद रोड होते हुए अमीनाबाद झंडेवाला पार्क, फिर महिला कॉलेज, मौलवी गंज, रकाबगंज, नक्खास व अकबरी गेट होते हुए चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होते हुए हुसैनाबाद घंटाघर आया।
यहां बता दें कि कैसरबाग और उससे आगे रोड शो मुस्लिम बहुल इलाकों से ही गुजरेगा।
राहुल और अखिलेश के इस रथ को यूपी विजय रथ का नाम दिया गया है। इस रोड शो पर लोगों ने जगह-जगह फूल बरसाए।
रोड शो के दौरान सड़क पर लटकते तारों से काफी परेशानी हुई, कई बार अखिलेश ने राहुल को तारों से बचाया।