कहते हैं अपने किसी भी पेट्स को जैसा भी सीखा दो वो वैसा ही सीख जाता है. अब चाहे वो कुत्ता हो या फिर आपका पालतू तोता. तोते तो वैसे भी रट्टू होते हैं. जैसा हम बोलते हैं वो वैसा ही सीख जाते हैं. या फिर उनके सामने जैसी हरकत करो वो वैसा ही करने लगते हैं. आपने देखा होगा ऐसे तोते को जो आपकी नकल भी करने लगते हैं. नहीं भी देखा तो हम आपको बता देते हैं आज एक तोते के बारे में जिसे देखकर आप भी कहेंगे की ये काफी अच्छा डांस करता है.
सोशल मीडिया पर इस तोते का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. आप देख सकते हैं तोते जैसा ही वॉयलिन बजता है वो वैसे ही डांस करने लगता है और बहुत ही शानदार डांस करता है. इसका डांस देखकर आप भी यही कहेंगे कि कहीं इसे सिखाया तो नहीं गया था.
आज जो भी हो अगर सिखाया भी है तो बहुत ही शानदार डांस कर रहा है. तो चलिए आपको दिखा देते हैं ये वीडियो. साथ ही बता देते हैं ये वीडियो यूट्यूब चैनल Top Videos ने शेयर किया है जो वाकई खुबसूरत है.