बॉलीवुड में इरॉटिक, रोमकॉम कई फिल्में करने वालीं बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह अपने होशो हवास ही खो बैठीं. सनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में सनी शूट से पहले स्क्रिप्ट पढ़ती हुई नजर आ रही हैं. इसी दौरान कुछ ऐसा होता है कि सनी डर के मारे चीख उठती हैं. जानें क्या है पूरा मामला…
दरअसल सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में उन्हें शूट से पहले स्क्रिप्ट को पढ़ते हुए दिखाया गया है. तभी उनकी टीम में से एक मेंबर सनी पर प्रैंक करते हुए नजर आता है. टीम के ये मेंबर सनी के गले के पास एक सांप लटकाते हुए नजर आता है. घबराइए नहीं ये एक नकली सांप है. सनी जैसे ही इस सांप को देखती हैं, डर के मारे घबरा जाती हैं और प्रैंक करने वाले शख्स के पीछे पूरी एनर्जी से उसे पीटने के लिए दौड़ती हैं.
सनी का ये फनी वीडियो वाकई देखने वाले के चेहरे पर स्माइल ले आता है. इस वीडियो में सनी के हाव भाव देखने के बाद एक बात तो साफ कही जा सकती है कि उनकी टीम का सनी पर किया गया ये प्रैंक कामयाब रहा.
सनी लियोनी कुछ दिन पहले ही सलमान खान के शो बिग बॉस में अपनी आने वाली फिल्म तेरा इंतजार को प्रमोट करती नजर आईं थी. सनी के साथ सलमान के भाई अरबाज खान भी बिग बॉस सेट पर पहुंचे थे. फिल्म तेरा इंतजार मे सनी लियोनी अरबाज खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features