
भारत ने अभी तक कुल 914 मैच खेले हैं। इनमें से 463 मैच जीते हैं और 404 में उसे हार मिली है। 40 मैच ऐसे हैं जिनका कोई नतीजा निकला।
घरेलू मैदान पर भारत ने कुल 315 वनडे मैच खेले हैं इनमें से उसे 183 में जीत मिली है और 121 में भारत हारा है। 2 मैच टाई रहे हैं और 9 का कोई नतीजा नहीं निकला।
अगर विदेशी जमीन पर खेले गए मैचों की बात करें तो भारत ने 599 में से 280 में जीत हासिल की है। 283 भारत हारा है और 5 मैच टाई रहे हैं 31 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है।
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने कुल 700 मैच विदेशी धरती पर खेले हैं। पाकिस्तान ने इनमें से 354 मैच जीते हैं और 325 हारी है। 7 मैच टाई रहे हैं और 14 का कोई नतीजा नहीं रहा।
इसके अलावा श्री लंका ने 553 मैचों में 226 में जीत हासिल की है। वेस्ट इंडीज ने (519), ऑस्ट्रेलिया (473), न्यू जीलैंड ने (438) मैच विदेशी धरती पर खेले हैं। इंग्लैंड की टीम ने कुल 408 मैच अपनी जमीन के बाहर खेले हैं। इनमें से उसे 183 में जीत मिली है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features