विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान के एक पत्रकार की बोलती बंद कर दी, कहा कि …
December 16, 2022
विदेश मंत्री एस जयशंकर अपनी हाजिर जवाब के लिए भी जाने जाते हैं। जयशंकर की हाजिर जवाब का ताजा उदाहरण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में देखने को मिला है। जयशंकर ने अपने जवाब से पाकिस्तान के एक पत्रकार की बोलती बंद कर दी। जयशंकर और पाकिस्तानी पत्रकार के बीच हुए सवाल-जवाब का वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, यूएनएससी की बैठक के बाद जयशंकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान पाकिस्तान एक पत्रकार ने जयशंकर से दक्षिण एशिया में आतंकवाद की स्थिति को लेकर सवाल पूछा था। जयशंकर ने पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल का बखूबी जवाब दिया। जयशंकर ने पत्रकार से कहा कि इस बारे में तो पाकिस्तान के मंत्री ही जवाब दे सकते हैं कि पाकिस्तान कब तक आतंकवाद को बढ़ावा देता रहेगा।
सांप पालोगे, तो काटेगा ही- जयशंकर
इससे पहले जयशंकर ने पाकिस्तान की विदेश राज्यमंत्री हिना रब्बानी खार के बयान को लेकर भी करारा जवाब दिया। हिना रब्बानी खार ने भारत पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगाए थे। इसके जवाब में जयशंकर ने कहा, ‘हिलेरी क्लिंटन अक्टूबर 2011 में पाकिस्तान गई थीं। उन्होंने तब हिना रब्बानी खार से कहा था कि अगर आप अपने घर के पीछे सांप पालते हैं, तो आप उनसे सिर्फ पड़ोसी को काटने की उम्मीद नहीं कर सकते। उन्हें पालने वालों को भी वोट काट लेता है, लेकिन जैसा कि आप जानते हैं, पाकिस्तान अच्छी सलाह लेने में माहिर नहीं है। आप देखिए वहां क्या हो रहा है।’
इससे पहले जयशंकर ने कहा था कि दुनिया की नजरों में आज पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र है। कोरोना काल के ढाई साल बीत चुके हैं, इस बीच कई लोगों की याददाश्त धुंधली हो गई है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि दुनिया को ये बात पता है कि आतंकवाद कहां है। खुद उनके या बाहर क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों में उनकी छाप है।’