विदेश मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज की किडनी फेल हो गई है। जिसकी वजह से उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है जहां उनकी किडनी ट्रांसप्लांट होगी। फिलहाल उनके कई चेकअप होने हैं। खुद विदेश मंत्री ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा जल्द किडनी ट्रांसप्लांट की जानी है मैं भगवान कृष्ण से दुआ मांगती हूं कि जल्द सब ठीक हो।
I am in AIIMS because of kidney failure. Presently, I am on dialysis. I am undergoing tests for a Kidney transplant. Lord Krishna will bless
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
बता दें कि पिछले कुछ समय से विदेश मंत्री की तबियत लगातार खराब चल रही है, इसके चलते उन्हें कई बार एम्स में भर्ती कराया जा चुका है। पहले भी वह हफ्तेभर तक एम्स में ही भर्ती रही थीं। एक बार फिर बुधवार को हालात खराब होने पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। 