फिरोजाबाद. यह जान कर निश्चित रूप से विद्याबालन शर्मसार होंगी, कि कुछ लोगों ने उनके दिए हुए नारे को कैसे शर्मसार कर दिया है.
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के अजमेरी गेट मोहल्ले से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के पीछे की वजह पत्नी द्वारा घर में शौचालय बनवाने की मांग करना बताई गई है.

जानकारी के अनुसार, कासिम अपनी पत्नी नाजमीन, दो बच्चों और सास-ससुर के साथ अजमेरी गेट मोहल्ले में रहता है.
नाजमीन काफी दिनों से घर में शौचालय बनाने की जिद कर रही थी. इसे लेकर पति-पत्नी दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था. दोनों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला काट दिया.हत्या के बाद आरोपी कासिफ पत्नी की लाश को कमरे में बंदकर घर से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कमरे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हत्या के बाद दोनों बेटियां बाहर रोती हुई दिखीं तो मोहल्ले वालों ने घर के अंदर जाकर देखा, जहां चारो तरफ खून फैला हुआ था.जिला एसपी संजीव वाजपेयी ने बताया कि महिला की हत्या किसी धारदार हथियार से गई है. वारदात के बाद से आरोपी पति फरार है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features