जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली नन को लेकर निर्दलीय विधायक पीसी जॉर्ज ने विवादित और शर्मनाक बयान दिया है। उन्होंने नन को वेश्या बताया है। विधायक ने कहा, ‘इस बात में किसी को शक नहीं है कि नन वेश्या है।’
दरअसल जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर एक नन द्वारा दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद कई और नन सामने आईं, जिन्होंने बिशप पर इसी तरह के आरोप लगाए। शुक्रवार को कुछ नन ने हाई कोर्ट में शिकायत करते हुए बिशप की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली नन को लेकर केरल के निर्दलीय विधायक पीसी जॉर्ज ने कहा ‘इसमें किसी को कोई शक नहीं कि नन वेश्या है। 12 बार उसने एन्जॉय किया और 13वीं बार यह दुष्कर्म हो गया? जब उससे पहली बार दुष्कर्म हुआ तो उसने शिकायत क्यों नहीं की?’
राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान
राष्ट्रीय महिला आयोग प्रमुख रेखा शर्मा ने निर्दलीय विधायक पीसी जॉर्ज के बयान पर शर्मिंदगी जाहिर करते हुए कहा, ‘मैं विधायक के बयान सुनकर बेहद शर्मिंदा हूं। वो महिला की मदद करने के बजाए इस तरह का बयान दे रहे हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले को संज्ञान में ले लिया है। हम इस बारे में डीजीपी (महानिदेशक) को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध करेंगे।’ रेखा शर्मा ने आगे कहा, ‘मैने नन से मुलकात की है। वह बिशप के खिलाफ प्रदर्शन और अपने लिए न्याय की मांग कर रही थी। चर्च उसे राशन और वेतन जैसी मूलभूत अधिकार से महरूम रखे हुए है। मैने नन को काफी परेशान देखा था।’
मामले की जांच कर रही एसआइटी
गौरतलब है कि इससे पहले दुष्कर्म के आरोपों के चलते बिशप के खिलाफ एसआइटी जांच कर रही है। इसी महीने आरोप लगाने वाली महिला ने कहा था कि उन्हें बिशप से अपनी जान का खतरा है। सूत्रों के मुताबिक, एसआइटी जल्द ही बिशप को नोटिस भेज सकती है, जिसमें उन्हें एसआइटी के सामने पेश होने को कहा जाएगा। फिलहाल फ्रैंको मुलक्कल जालंधर में हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features