विमान के अंदर कैसी कैसी अजीबोगरीब हरकतें करते हैं यात्री, देखते ही आंखें बंद हो जाएं
March 20, 2018
वर्जिन अटलांटिक विमान के क्रू को उस समय शर्मिंदा होना पड़ा जब विमान में मौजूद एक महिला और पुरुष बाथरूम में सेक्स करते मिले। इस विमान ने गैटविक एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। खबर है कि दोनों लोग विमान में चढ़ने से पहले एक-दूसरे को जानते ही नहीं थे। वर्जिन अटलांटिक के मुताबिक महिला को आजीवन बैन कर दिया गया है। आपको बता दें कि 13 मार्च 2018 को यह विमान गैटविक एयरपोर्ट से मैक्सिको के लिए रवाना हुआ था। फ्लाइट को डेस्टिनएशन तक पहुंचने में 11 घंटे का समय लगता है। सफर के दौरान ही महिला और पुरुष ने पहले एक दूसरे को किस किया और फिर बाथरूम में चले गए। जब स्टाफ ने दरवाजा खोला तो दोनों लोग आपत्तिजनक अवस्था में मिले। हालांकि ये सब कोई नई बात नहीं है फ्लाइट में इससे पहले भी यात्री कई अजीबोगरीब हरकतें कर चुके हैं।
हमारे पास ऐसी कुछ तस्वीरें हैं जिन्हें देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। विमान के अंदर लोग क्या-क्या करते हैं, ये तस्वीरें उन हरकतों को साफ-साफ दिखाती हैं। एक विमान में जब कहीं जगह नहीं मिली तो चीन में एक मां ने अपने बच्चों को सीटों के पीछे ही मल त्याग करने के लिए भेज दिया। मां के मुताबिक विमान के बाथरूम काफी छोटे थे और इसलिए उन्होंने अपने बच्चे से ऐसा करने के लिए कहा। ये सारी तस्वीरें passenershaming.com के पेज से ली गई हैं।
कभी कभी विमानों में कुछ लोगों को ज्यादा ही गर्मी लगने लगती है तो वह अपने सारे कपड़े उतारकर बैठ जाते हैं। ऐसा लगता है कि जैसे उन्हें विमान पर चढ़ना नहीं था बल्कि एसी के ठंड का मजा लेना था। ये लोग अपनी सीट पर पैर पसारकर बैठ जाते हैं और एसी का मजा लेते है। इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि दूसरे यात्री को इससे कोई परेशानी हो रही है या नहीं।
कुछ लोग तो प्लेन में ऐसे गंदगी फैलाते हैं कि क्या कहें। फिर गंदगी छोड़कर चले जाते हैं। बस सफर किया बाकी सब छोड़ कर चलते बने। ट्रेन की तरह हर जगह खाने का सामान, टिशू पेपर, कागज के टुकड़े फैला देते हैं। लोग तो विमान में भी ट्रेन जैसी हरकतें करने लगते हैं।
कुछ लोग विमान की सीट को अपना बिस्तर समझ लेते हैं और बेडरूम की तरह उस पर पसर जाते हैं। वह अपनी सीट पर बैठकर सामने वाले की सीट पर पैर रख देते हैं और आराम करने लगते हैं। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके आराम से दूसरे यात्रियों का आराम गायब हो रहा है।