पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बृहस्पतिवार को 36 साल पूर्व इंडियन एअरलाइन के एक विमान को हाईजैक करके लाहौर ले जाने पर दोहरी सज़ा झेलने की संभावनाओं का सामना करने वाले दो सिक्खों को कानूनी मदद देने के लिए राज्य की कानूनी सहायता टीम को निर्देश जारी किए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे अगवा की घटना निंदनीय हो, परन्तु उसी अपराध के लिए पाकिस्तान में उम्र कैद भुगत चुके दोनों सिखों के खि़लाफ दोबारा कानूनी कार्यवाही की कोशिश करना न्याय के साथ गंभीर खिलवाड़ होगा.उन्होंने कहा कि यह दोहरी सज़ा देने के बराबर होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने ज़रूरत पड़ने पर दोनों सिक्खों को कानूनी सहायता देने के लिए गृह विभाग की कानूनी सहायता टीम को हिदायत दी गई है.
देखें, भारतीय सेना की इतनी ज्यादा है ताकत…खत्म कर सकती है एक साथ इन बड़े देशों को, लेकिन फिर भी…
अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह केस की व्यवस्थाओं में नहीं जाना चाहते हैं. क्योंकि यह केस अदालती प्रक्रिया के अधीन है. उन्होंने कहा कि 36 साल का समय बहुत लंबा होता है. ख़ासतौर पर तब जब यह माना गया है कि उनकी उम्र कैद 14 साल से अधिक नहीं होगी.
अभी-अभी: CIA एजेंटों ने किया अमेरिका और पाक का ये बड़ा खुलासा…